Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

8 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से लेकर 12 वीं कक्षा तक के स्कूल, लेकिन इन नियमों-शर्तों के साथ

कोरोना काल के चलते पिछले 11  महीनो से बंद पड़े स्कूल अब एक बार फिर खुलने जा रहे है आपको बता दें कि 8 फरवरी से कक्षा 6 से लेकर 12 वी तक के छात्रों के लिए खोल दिए जायेंगे। इसी के साथ क्या कक्षा 1 से लेकर 5 वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे की नही इस बारे में कोई संकेत नही मिला है, जिसके चलते उनकी ऑनलाइन क्लासेज ही जारी रहेंगी। प्रदेश में कोरोना संक्रमंण के घटते मामलो को देखते हुए त्रिवेंद्र कैबिनेट ने स्कूलों को खोलने का ये फैसला लिया है। यही नहीं, कोरोना वैक्सीन आने के बाद से भी सरकार  ने पाठशालाओं , सिनेमा हॉल यहाँ तक की स्विमिंग पूल खोलने तक के निर्देश दिए हैं।  सरकार ने काफी हद तक राज्य में अनलॉक किया है, लेकिन, साथ ही साथ covid गाइडलाइन्स का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनज़र रखते हुए 10 वीं और 12 वीं के लिए पहले ही स्कूल खोले जा चुके हैं।  लेकिन अब कैबिनेट की अनुमति के बाद मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने 8 फरवरी से 6-12 वीं तक के स्कूल खोले जाने को लेकर s.o.p  जारी कर दी है। जिसके तहत स्कूल खोलने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सैनिटाईज़ करने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा, विद्यार्थियों के लिए सैनिटाईज़र, हैंडवाश , थर्मल स्कैनिंग और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्कूल में मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर खासा ध्यान रखा जायेगा। 11 महीने के इस अंतराल के बाद  इन छात्र – छात्राओं के लिए स्कूलों में एक नया माहौल होगा।  इसी को देखते हुए छात्रों के लिए हर हफ्ते एक नया टाइम टेबल बनाया जायेगा। ऐसे में अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सीमा जौनसारी,  मनोचिकित्सकों और विषय विशेषज्ञों के माध्यम से शुक्रवार से एक विशेष कार्यशाला आयोजित करेंगी । इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी बोर्ड के विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों को शासन की ओर से जारी एसओपी की जानकारी  दी जाएगी । सात ही, सीबीएसई की ओर से जारी संशोधित पाठ्यक्रम और एनसीईआरटी के वैकल्पिक कैलेंडर के बारे में भी चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *