आस-पास हो रहा है कुछ गलत तो ना घबराए, पुलिस को शिकायत दर्ज कराएं इस नंबर पर 9411112725
देहरादून में अगर आपके आसपास कुछ भी गलत हो रहा है तो अब आप इसे बिल्कुल भी नजर अंदाज ना करें बल्कि आप अब पुलिस से इसकी शिकायत कर सकते है जी हां देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने आम जनता से ये अपील की है…एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि कि शिकायत के लिए नंबर भी जारी किया गया है जिसमेंं आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं…ये नंबर है 9411112725..इसकी के साथ आप इस नंबर पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि के लिए व्हाट्सअप भी कर सकते हैं…
एसपी सिटी सरिता डोभाल का कहना है कि इस मामले में तत्काल एक्शन लिया जाएगा…साथ ही शिकायत करने वाले की पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा…यही नही उन्होंने रंजिशन किसी की शिकायत करने वालों को सावधान रहने की हिदायत दी है साथ ही कहा है कि अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उल्टा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी…