जनता की शिकायतों पर अब होगा तुरंत एक्शन, प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कही बात
प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज एक कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पत्रकारों से रूबरू हुए…प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उन्होंने आज पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में होने वाले सुधारों का भी जिक्र किया…उन्होंने आज बताया की जनता की शिकायतों को तुरंत निपटारा किया जा सके इसके लिए पुलिस की कार्यप्रणाली में लगातार सुधार किए जा रहे हैं…साथ निम्न वर्ग के लोग आसानी से न्याय पा सकें इस पर विशेष रूप से ध्यान उत्तराखंड पुलिस दे रही है…उन्होंने बताया कि अब तीन महीनें में एक बार हर थाने में जनता से सीधा संवाद की व्यवस्था की जाएगी..
.इस संवादके दौरान सीओ से लेकर डीआइजी स्तर के हर अधिकारी मौजूद रहेंगे…यही नही उन्होंने न्याय पाने के लिए संघर्ष करने वाले मध्यम और निम्न तबके के लोगों का खास ख्याल रखा जाएगा…इसे दूर करने के लिए सिस्टम में खास बदलाव करने बेहद जरूरी है…और इसके लिए खास प्लान पर कार्य किया जा रहा है..जिसके चलते आम लोगों की शिकायतों पर कार्य हो सके और उनकी शिकायतों पर ध्यान दिया जा सके…ऑनलाइन शिकायत सुनने की प्रक्रिया इसी का एक नतीजा है…जिसमें पीडित के साथ थाना प्रभारी और जनपद के कप्तान से पुलिस माहनिदेशक खुद संवाद करते है…इसी के साथ उन्होंने अपनी मुलाकात में पुलिस को तकनीकि रूप से और सुदृढ करने की बात पर भी जोर दिया…