Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

देहरादून में बनेगी साइंस सिटी , केंद्र और राज्य सरकार के बीच 173 करोड़ के MOU पर हुआ समझौता

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब जल्द ही एक साइंस सिटी बनाई जाएगी इस साइंस सिटी में खगोल एवं अंतरिक्ष विज्ञान, रोबोटिक्स, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की विरासत, भूगर्भीय जीवन, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, वर्चुअल रियलिटी, ऑग्मेंटेड रियलिटी, आर्टिफीसियल इंटेलीजेन्स के साथ स्पेस थियेटर सहतारामंडल, हिमालय की जैवविविधता पर डिजिटल पैनोरमा, सिम्युलेटर, एक्वेरियम, उच्च वोल्टेज व लेजर, आउटडोर साइंस पार्क, थीम पार्क, बायोडोम, बटरफ्लाई पार्क, जीवाश्म पार्क एवं मिनिएचर उत्तराखंड को दर्शाया जाएगा…यही नही इसके साथ ही अन्य सुविधाओं के रूप में कन्वेंशन सेंटर तथा प्रदर्शनी हॉल आदि भी इस बेहद खास साइंस सिटी का हिस्सा होंगे।आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में  उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (UCOST) उत्तराखंड शासन एवं राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् (NCSM ) बीच MOU पर हस्ताक्षर किये गए…शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में NCSM के सचिव समरेंद्र कुमार और  UCOST के महानिदेशक राजेंद्र डोभाल ने साइंस सिटी देहरादून के लिए इस  समझौते पर हस्ताक्षर किये..इस साइंस सिटी प्रोजेक्ट को पूरा होने में करीब 4 साल तक लग सकते हैं…जहा केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए 88 करोड़ मुहैया करेगी वहीँ राज्य सरकार भी इस महत्वकांशी प्रोजेक्ट पर 85  करोड़ तक मुहैया करने वाली है… इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की साइंस सिटी देहरादून जल्द ही आकर्षण का स्रोत बनने वाला है , और ऐसे में प्रोजेक्ट को और निखारने के लिए विशेष प्रयासों की ज़रूरत पड़ेगी… उन्होंने  कहा की प्रोजेक्ट को निर्धारित समय से पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति बहुत ज़रूरी है और सबके सामुहिक प्रयासों से ही इसे समय पर पूरा किया  सकता है… यही नहीं, यह प्रोजेक्ट  भारत के   वैज्ञानिक संस्कृति को  बढ़ावा देने में एहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *