Monday, April 29, 2024
क्राइम

क्रिप्टो के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, एसटीएफ ने कंपनी के मालिक और महिला सहयोगी को किया गिरफ्तार

देहरादून- उत्तराखण्ड एसटीएफ ने पांच करोड़ की क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की ठगी के मामले में दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की है। इन दोनों आरोपियों को उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बीते दिन हैदराबाद से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में एक फर्जी कंपनी का मालिक है और दूसरी उसकी महिला सहयोगी है। ये दोनों हैदराबाद में बैठकर एक फर्जी कंपनी चला रहे थे। और इन्होंने देहरादून के विकासनगर से जुड़े एक मामले में निवेश के नाम पर 5 करोड़ रूपये की ठगी की थी। आपको बता दें कि इन दिनों साइबर अपराध पर सख्ती बरतते हुये उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस देशभर में कार्यवाई कर रही है। पिछले कुछ माह के भीतर ही पुलिस साइबर क्राइम के कई मामलों का खुलासा करते हुये कई गिरफ्तारियां की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *