यूक्रेन में फंसा है उत्तराखंड का छात्र, परिजनों ने भारत सरकार से लगायी मदद की गुहार
उत्तराखड का एक छात्र अनुराग पंवार यूक्रेन में फंसा हुआ है। दरअसल अनुराग पंवार के परिजनों का कहना है कि अनुराग अपने साथियों के साथ किसी तरह भारी बमबारी के बीच खारकीव रेलवे स्टेशन पहुंच गया था, बच्चे वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। वो बुधवार दोपहर से खारकीव के रेलवे स्टेशन पर फंसा हुआ है। उसे वहां से जाने वाली रेल में जगह नहीं मिल रही है। वहीं भारतीय छात्रों को रेल के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा है। अनुराग के परिजन अब बेहद परेशान है। बता दें कि अनुराग यूक्रेन में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है। अनुराग के परिवार को अब चिंता सता रही है और उन्होंने भारत सरकार से उनके बेटे को स्वदेश लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।