मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी
देहरादून- देहरादून सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय में आज अचानक आग लग गई। आग से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हालांकि आग पर जल्द काबू पा लिया गया। जिस दौरान आग लगी, उस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी मौजूद थे। आपको बता दें कि सीएम धामी इन दिनों दिल्ली के दौर पर हैं। हालांकि इस आग से किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मुख्य सचिव ने इस घटना के जांच के आदेश दिये हैं।