Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंड

डोईवाला में गंदगी को लेकर मानावाधिकार आयोग का डीएम देहरादून को नोटिस

डोईवाला में ट्रेचिंग ग्राउंड और सुसवा नदी को लेकर उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग ने डीएम देहरादून को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आपको बता दें कि डोईवाला नगर पालिका के राजीव नगर मानस विहार में बने कूड़ा निस्तारण केन्द्र और सुसवा नदी की गंदगी से स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों की जद में हैं। गंदगी से पनपने वाली गंभीर बीमारियों का आलम यह है कि आये दिन लोगों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यहां बच्चे, बूढ़े, युवा सभी पेट, आंख, सर की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। मानस विहार के अलावा आस-पास के इलाकों में भी गंदगी से पनपने वाली बीमारियों का यही आलम है। यहां लोग हैजा, ढेंगू, बुखार जैसी घातक बीमारियां के बीच रहने को मजबूर हैं। मक्खियों, मच्छरों को ऐसा आतंक है कि लोगों के किचन तक सुरक्षित नहीं हैं। इस संबंध में यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की थी। जिस पर अब आयोग ने नोटिस जारी कर देहरादून के डीएम से जवाब मांगा है। इतना ही नहीं यहां से कुछ ही दूरी पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी मौजूद है। कूड़े और गंदगी के चलते दिनभर आसमान में पक्षी उड़ते रहते हैं जिससे यहां से जाने वाली फ्लाइट्स को भी खतरा रहता है। यही कराण है कि स्थानीय लोग लम्बे समय से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे थे। अब देखना होगा कि मानावाधिकारी आयोग के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटेगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *