वेस्टइंडीज के खिलाफ अजेय बढ़त बनाने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डंन में खेला जायेगा। मैच की शुरुआत शाम 07 बजे होगी। साढ़े 6 बजे टॉस होगा। वहीं भारत ने पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन कर जीत अपने नाम कर ली थी। पहले मुकाबले में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की थी। आज भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ तीन मैच की सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतर रही है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को 2017 टी-20 सीरीज में हराया था। इसके बाद पांच वर्षों में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज नहीं हरा पाई। अब अगर भारत मौजूरी सीरीज जीतती है तो टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार तीसरी सीरीज जीतेगी। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम भी कीरोन पोलार्ड की अगुआई के साथ आज भारत को चुनौती देने मैदान में उतर रही है। वेस्टइंडीज की टीम स्वदेश में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां तक पहुंची है।