Friday, April 19, 2024
राष्ट्रीय

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बयान से तिलमिलाईं वित्त मंत्री सीतारमण, किया पलटवार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाजपा सरकार को आर्थिक समझ नहीं होने के बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के चुनाव की वजह से वे ऐसा बोल रहे हैं। कहा कि महंगाई से लेकर विदेशी मुद्रा भंडार हो या फिर निर्यात, सभी मोर्चे पर उनके कार्यकाल से देश की बेहतर स्थिति है। महामारी के बावजूद भारत इस साल और अगले साल सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश बनने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पूर्व पीएम महंगाई की बात कर रहे हैं जबकि उनके कार्यकाल में 22 बार महंगाई दर 12-14 फीसद तक पहुंच गई। उनके कार्यकाल में भारत पूरी तरह से अनिश्चित विदेशी निवेश पर निर्भर रहने वाला देश बन गया था। एंट्रिक्स देवास से लेकर अब एनएसई में होने वाला घोटाला, सब उनके कार्यकाल में हुआ, लेकिन वे सब कुछ देखते हुए भी मौन रहे। सीतारमण ने कहा कि उस दौरान भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार हुआ लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री चुप रहे। उन्होंने कहा कि जब पंजाब में कोरोना की वैक्सीन की कालाबाजारी हो रही थी, तब सिंह ने अपना मुंह क्यों नहीं खोला। वित्त मंत्री ने कहा कि सिंह के प्रति उनके दिल में काफी इज्जत है, लेकिन चुनावी फायदे के लिए वे ऐसा बोलेंगे, उनसे यह उम्मीद नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *