Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडचुनावभाजपा

उत्तराखण्ड में 14 को धूप खिले न खिले लेकिन कमल खिलना चाहिए-मोदी

अल्मोड़ा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अल्मोड़ा में चुनावी रैली को सम्बोधित किया। पीएम ने कहा कि कल के मतदान के बाद ये तो साफ़ हो गया है कि भाजपा इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में भी भाजपा के लिए जबरदस्त वातावरण रहा है। जो लोग निराशा फैलाने में लगे रहते हैं, जिन्हें बीजेपी का कोई भी काम पसंद नहीं आता है और अगर उनके मन में उत्तराखंड को लेकर कोई आशंका है तो वह अल्मोड़ा में आ कर देख सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन हमारे विरोधियों का फॉर्मूला है-सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट। उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति यही रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के इतने पुराने मंत्री, गवर्नर रहे हैं कोई कहीं प्रचार करने तक नहीं जाता है। सिर्फ दो भाई-बहन आते हैं। क्योंकि उन्हें अपना परिवार बचाना है। 14 तारीख को धूप खिले ना खिले कमल खिलना चाहिए। ये ब्रह्मकमल वाला कमल है। साथ ही उन्होंने कहा कि यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है, लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है। विपक्ष पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस उत्तराखंड के हर घर से सेना के वीर जवान निकलते हैं और उनके नाम के आगे ये लोग डर जोड़ रहे हैं। कांग्रेस के लोग उत्तराखंड से जुड़े नहीं हैं। लेकिन, कम से कम उत्तराखंड के बारे में कुछ समझ कर आया करिए। इन्हें डरपोक कह करके आप उत्तराखंड की वीर माताओं का अपमान करते हैं। ऐसे अपमान को उत्तराखंड कभी बर्दास्त नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *