Thursday, November 30, 2023
Home उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में घोषणा पत्र किया जारी,केजरीवाल की 10...

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में घोषणा पत्र किया जारी,केजरीवाल की 10 गारंटी और कोठियाल के 119 वचन हैं शामिल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आप के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय देहरादून में घोषणा पत्र को जारी किया। घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने, छह नए जिले बनाने, 300 यूनिट फ्री बिजली, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने समेत कई वादे किए गए हैं। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने वचन पत्र को जारी करते हुए दावा किया कि आप की सरकार बनने पर सभी घोषणाओँ को पूरा किया जाएगा

आम आदमी पार्टी का वचन पत्र, *केजरीवाल की 10 गारंटी और कोठियाल के 119 वचन।

1-भ्रष्टाचार-मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दोगुना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज़्यादा)।

2.हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली।

3.हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने ₹5000।

4.18 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने ₹1000।

5.हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे, उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल से बच्चे IIT और AIIMS पढ़ने जाएंगे।

6.हर गाँव मे मिलेगा मुफ्त और बेहतरीन इलाज।

7.हर गाँव तक सड़कें बनवाएंगे।

8.बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे।

9.शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि।

10.पूर्व सैनिकों को सरकारी रोज़गार।

कोठियाल के वचन

1) गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक़।

2) छह नए ज़िलों का गठन किया जाएगा – काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री।

3) उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा।

4) पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन होगी लागू

5) उत्तराखंड में भारत की पहली यूथ असेंबली का गठन होगा।

6) शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25% किया जाएगा।

7) पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे।

8) ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी।

9) उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाएगा।

10) आपकी सरकार आपके द्वार: सारी सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी।

11) महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा।

12) सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट का निर्माण होगा।

13) गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा। उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति।

14) राशन की डोर स्टेप डिलीवरी हीगी।

15) उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा।

16) उत्तरखंड राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा।

17)गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादेमी का निर्माण किया जाएगा।

18) उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा।

19) पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।

20) तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

21) मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दिया जाएगा मालिकाना हक़।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

चीन में फैली बच्चों की बीमारी, उत्तराखंड में जारी हुआ अलर्ट

चीन में छोटे बच्चों में फैल रहे निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य...

सिलक्यारा टनल पर कांग्रेस के सवाल, कहा दोषी कंपनी के खिलाफ कार्यवाई कब?

सिलक्यारा टनल से बचकर बाहर आये मजदूरों को दी गई आर्थिक मदद को कांग्रेस ने नाकाफी करार दिया है। कांग्रेस की मांग है कि...

उत्तराखंड को नये डीजीपी की तलाश शुरू, 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं वर्तमान डीजीपी आशोक कुमार

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। उससे पहले उत्तराखंड में डीजीपी के नाम का चुनाव करना है,...

जब फेल हुआ विज्ञान तो देवदूत बनकर पहुंचे रैट माइनर्स, सिलक्यारा रेस्क्यू के हीरो

सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे सभी 41 मजदूर सकुशल बाहर निकल आये हैं, सभी स्वस्थ्य हैं और जल्द ही इन्हें अस्पताल में...

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारो धामों में जमकर हो रही बर्फबारी

उत्तराखंड में बीते बुधवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। इस दौरान राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बारिश तो कहीं ओला...

सिलक्यारा टनल में ऑपरेशन जिंदगी सफल, 16 दिन बार सकुशल बाहर निकल रहे हैं 41 मजूदर

16 दिनों से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूर जीत गये, जी हां उनके जज्बे की जीत हुई, उनका धैर्य जीत गया। जिंदगी और...

रोबोटिक से 100 सर्जरी पूरी कर मैक्स हॉस्पिटल ने बनाया रिकार्ड

रोबोटिक सर्जरी के मामले में मैक्स हॉस्पिटल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मैक्स हॉस्पिटल ने ग्यारह महीनों की अवधि में 100 रोबोटिक सर्जरी...

उत्तरकाशी टनल में हाथों से खुदाई करने रैट माइनर्स पहुंचे:12 मीटर बची है हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग, पतले पाइप में घुसकर ड्रिल करने में माहिर

उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में सोमवार 27 नवंबर से मैनुअली हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग भी शुरू हो सकती है। इसके लिए रैट माइनर्स को बुलाया गया...

सिलक्यारा टनल हादसे को 15 दिन पूरे, टनल के उपरी हिस्से से शुरू हुई वर्टिकल ड्रिलिंग

सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को आज 15 दिन हो चुके हैं आज 16वां दिन है। टनल के मुहाने से हो रही हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग...

पूर्व सीएम हरीश रावत ने की मैक्स हॉस्पिटल की सराहना, स्वस्थ्य होकर अस्पताल से लौटे रावत

देहरादून- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश सिंह रावत ने हाल ही में देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अपने सकारात्मक अनुभव साझा किए,...