Sunday, May 5, 2024
खेल जगतखेल समाचारराष्ट्रीय

IPL 2022 : बेंगलुरु में 12-13 को होगा मेगा ऑक्शन, खिलाड़ियों की जारी हुए लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, इस बार जिनकी बोली लगनी है, उन सभी 590 खिलाडियों की सूचि बीसीसीआई ने मंगलवार को घोषित कर दी है। इस बार मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है, जहां खिलाडियों की बोली लगाई जाएगी। दो दिवसीय ऑक्शन के दौरान 590 खिलाडियों की बोली लगनी है। बता दें कि पिछले महीने जारी किए गए 1,214 खिलाड़ियों की सूची से आधे से अधिक खिलाड़ियों को हटा दिया गया है। वहीं 590 क्रिकेटरों में से 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर जिसमे 7 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि भारत में सभी खिलाड़ियों को श्रेणीयों में बांटा गया है। जिसमे से भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी खुद को टॉप बेस प्राइस वाली श्रेणी में रखा है। अय्यर और धवन टॉप लिस्ट में हैं लेकिन नीलामी में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें ईशान किशन, देवदत्त पडिकल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, पिछले सत्र के शीर्ष विकेट लेने वाले हर्षल पटेल, स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाना चाहेंगी। यह सभी खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के वर्ग में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *