उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण, कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंडी स्वाभिमान के नाम से इस घोषणा पत्र को जारी किया है। इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद थे। प्रियंका ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया। महिलाओं को पूरी तरह से नकारा जाता है। सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज महिलाओं में है।
उत्तराखंड कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये मुद्दे किये गये शामिल
4 लाख रोजगार,
पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा, पर्यटन पुलिस का गठन किया जायेगा,
सरकारी रोजगार में 40 प्रतिशत महिलाओ को दिया जाएगा,
कमजोर परिवार के लिए 40 हज़ार रु की आर्थिक मदद दी जाएगी
गैस 5 सौ पार नहीं होगी
4 लाख को रोजगार
पुलिस में 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये
सरकारी बस में महिलाओं को मुफ्त सफर
आशा कार्यकत्रियों को पैसा ढेड़ गुना बढ़ेगा
कोरोना पीढ़ितों को 40 हजार सालाना
स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव पहुंचाएंगे
राज्य पुलिस कर्मियों 46सौ ग्रेड पे दिया जाएगा
राज्य में पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी
मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना को फिर शुरू किया जाएगा
किसान आंदोलन में लगे मुकदमे हटाये जाएंगे
शिक्षा बजट बढ़ाया जाएगा
राज्य में लोकायुक्त लाया जाएगा
स्नातकोत्तर छात्रों को 5 लाख रूपये के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मिलेंगे
सरकारी नौकरियों में लगी रोक तत्काल हटेगी
पहले साल में 57 हजार नियुक्तियां की जाएंगी