फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, सपा ने एन वक्त पर बदली सीट
भारतीय जनता पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का टिकट फाइनल कर दिया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की पडरौना के बजाए फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। आज समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, कुशीनगर और प्रयागराज की सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए नाम घोषित कर दिए हैं।
समाजवादी पार्टी ने प्रयागराज की सिराथु सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है। पल्लवी पटेल अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की बहन है। पल्लवी पटेल ने अपनी अलग पार्टी बना ली है और वह उत्तरप्रदेश के दीप्ती और सिराथु से बीजेपी के उम्मीदवार सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
लखनऊ की सरोजनी नगर से समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। अभिषेक मिश्रा ईडी के पूर्व डायरेक्टर और बीजेपी के उम्मीदवार राजराजेश्वर सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे।