Friday, May 3, 2024
अंतरराष्ट्रीयस्पेशल

10 साल के बच्चे की पेंटिंग आर्ट गैलरियों में, 2 करोड़ रुपये में हुई एक पेंटिंग की बिक्री

कक्षा पांचवी में पढ़ने वाला एक बच्चा पेंटिंग की दुनिया में नाम कमा रहा है। आंद्रेस वैलेंसिया अभी केवल 10 साल का है और महज 4 साल की उम्र से उसने पेंटिग करना शुरू किया था। लेकिन अब उसकी पेंटिंग को लोगो ने इतना पसंद किया है कि करीब 2 करोड़ रूपये में आंद्रेस की एक पेंटिग बिकी है। आंद्रेस वैलेंसिया की पेटिंग्‍स कई सेलिब्रेटीज ने खरीदी हैं। अपनी कमाई से बच्चे ने ढाई करोड़ रुपए डोनेट भी किए हैं। आंद्रेस वैलेंसिया के इस टैलेंट की चर्चा अब दुनियाभर में होने लगी है।

नन्‍हें लड़के के आर्ट वर्क को देखकर उनको ‘Little Picasso’ कहा जा रहा है। उनकी एक पें‍टिंग तो 1.88 करोड़ रुपए में भी बिकी। वहीं, इस साल जून में उनकी प्रदर्शनी में 35 पेटिंग्‍स बिकीं, इन पेंटिग्स की कीमत 40 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच थी। उनकी एक पेटिंग हॉन्‍गकॉन्‍ग में ‘फिलिप्‍स डे प्‍यूरी’ में 1.3 करोड़ रुपए की बिकी। वहीं, एक अन्‍य पेंटिंग 1.88 करोड़ रुपए में इटली में बिकी थी। इतनी कम उम्र होने के बावजूद आंद्रेस कई नामी आर्ट गैलरियों में अपनी पेटिंग्‍स के दम पर नाम कमा चुके है। छोटे कलाकार के माता पिता ने भी बताया कि आंद्रेस 4 साल की उम्र से पेंटिंग करने लगा था  वह घंटों तक कमरों में ‘रेटिना’ नाम के ग्राफिटी आर्टिस्‍ट की पेटिंग की कॉपी किया करता था। माता पिता ने इस काम को देककर उन्हें बढ़ावा दिया और अमेरिका की कई बड़ी प्रदर्शनियों में उनकी पेंटिंग रखना शुरू किया। जिसके बाद से आंद्रेस को लगातार अच्छा रेस्पॉन्स मिला और उनकी पेंटिंग को लोग खरीदने लगे। महज 10 साल की उम्र से ही आंद्रेस कई नामी आर्ट गैलरियों में अपनी पेटिंग्‍स के दम पर नाम कमा चुके हैं।

Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *