देश में पहले ही दिन 9.6 लाख लोगों को लगी बूस्टर डोज
देश भर में सोमवार से शुरू हुए बूस्टर डोज अभियान के पहले ही दिन लाखों लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है। अभियान के पहले ही दिन करीब 9.6 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज़ लगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि 10 जनवरी से देश में बस्टर डोज लगाने के अभियान की शुरूआत की गई है….जिसके तहत हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज़ दी जा रही है। कोविन पोर्टल ने पहले ही दिन लाभार्थियों को बूस्टर प्राप्त करने के लिए एक करोड़ से अधिक रिमाइंडर मैसेज भेजे थे। आपको बता दे कि कोविन पोर्टल के माध्यम से खुराक के लिए ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई थी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि बूस्टर डोज के लिए नए पंजीकरण की कोई जरूरत नहीं होगी। तीसरी खुराक लगने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि भारत ने एहतियाती खुराक देना शुरू किया है। उन लोगों को प्रणाम जिन्होंने आज टीका लगाया है। मैं उन सभी से अनुरोध करूंगा जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, टीकाकरण कोविड-19 से लड़ने के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है।