हल्द्वानी की पहचान पर दिया बयान और उस पर मचे बवाल के बाद आखिरकार यूट्यूबर सौरभ जोशी ने फाफी मांग ली है। एक वीडियो जारी कर सौरभ जोशी ने माफी मांगी है। सौरभ का कहना है कि उनके कहने का मतलब ये नहीं था कि उनकी वजह से लोग उत्तराखंड और हल्द्वानी को जानते हैं, वो एक गलतफहमी हो गई थी। बल्कि वो ये कहना चाह रहे थे कि मेरे ब्लॉग के जरिये लोग देख रहे हैं अगर किसी को बुरा लगा तो मेरी ओर से सॉरी।
सौरभ जोशी ने माफी तो मांग ली लेकिन उनकी अकड़ कम नहीं हुई है। माफीनामे को जो वीडियो उन्होंने जारी किया है उसमें वो कार में सवार होकर बड़े तैश में फामी मांग रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने जो कुछ बोला अगर वो गलतफमी है और वो इसके लिये माफी मांग रहे हैं ये अच्छी बात है लेकिन कम से कम वीडियो में लगना तो चाहिए कि वो शर्मिदा हैं। आपको बता दें कि सौरभ जोशी ने दो दिन पहले एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी वजह से लोग हल्द्वानी और उत्तराखंड को जानते हैं। इस बयान के बाद प्रदेशभर में बवाल शुरू हुआ लोगों ने सौरभ के पुतले तक फूंक डाले और उन पर राजद्रोह का मुकदमा लगाने की मांग हुई।