Home उत्तर प्रदेश लगातार दूसरी बार सीएम की शपथ लेकर योगी के हाथ यूपी की...

लगातार दूसरी बार सीएम की शपथ लेकर योगी के हाथ यूपी की कमान, 16 कैबिनेट, 14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्यमंत्री बने

प्रचंड बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ को विधायक दल के नेता चुना गया है। योगी आदित्यनाथ नेे आज लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। 2024 लोक सभा चुुनावों को देेखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा गया है। योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो उपमुख्यमंत्री और 50 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इनमें से 22 मंत्री उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के हैं। जानिये योगी मंत्रिमंडल मेें कौैन कौन हुये शामिल-
1.योगी आदित्यनाथ – सीएम (गोरखपुर)
2.केशव मौर्या – डिप्टी सीएम – सिराथू कौशांबी
3.ब्रजेश पाठक – डिप्टी सीएम लखनऊ कैंट
16 कैबिनेट मंत्री बनाये गये
कैबिनेट में शामिल होने वालों मेें
1.सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा देवरिया
2.सुरेश खन्ना शाहजहांपुर
3.स्वतंत्रदेव सिंह – एमएलसी- जालौन
4.बेबी रानी मौर्य – आगरा ग्रामीण
5.लक्ष्मी नारायण चौधरी – छाता, मथुरा
6.ठाकुर जयवीर सिंह – मैनपुरी सदर
7.धर्मपाल सिंह – बरेली
8.नंद गोपाल नंदी – प्रयागराज दक्षिण
9.भूपेंद्र चौधरी एमएलसी मुरादाबाद
10.अनिल राजभर – गोरखपुर
11.जितिन प्रसाद – शाहजहांपुर
12.एके शर्मा – एमएलसी- मऊ
13.योगेंद्र उपाध्याय – आगरा दक्षिण
14.राकेश सचान – भोगनीपुर विधानसभा (कानपुर देहात)
15.आशीष पटेल – एमएलसी
16.संजय निषाद – एमएलसी

14 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाये गये
राज्यमंत्री बनने वालों में
1.नितिन अग्रवाल – हरदोई
2.कपिलदेव अग्रवाल – मुजफ्फरनगर
3.रविंद्र जायसवाल – वाराणसी नॉर्थ
4.संदीप सिंह – अतरौली – (अलीगढ़)
5.गुलाब देवी – चंदौसी (संभल)
6.गिरीश यादव – जौनपुर सदर
7.धर्मवीर प्रजापति – एमएलसी
8.असीम अरुण – कन्नौज सदर
9.जेपीएस राठौर – एमएलसी
10.दयाशंकर सिंह – बलिया सदर
11.नरेंद्र कश्यप – एमएलसी गाजियाबाद
12.डॉ.अरुण कुमार सक्सेना – बरेली
13.दिनेश सिंह
14.दयाशंकर मिश्र –

20 को राज्यमंत्री बनाया गया
राज्य मंत्री बनने वालों में
1.मयंकेश्वर सिंह – तिलोई (अमेठी)
2.दिनेश खटीक – हस्तिनापुर (मेरठ)
3.संजीव गौड़ – ओबरा (सोनभद्र)
4.बलदेव – औलख बिलासपुर (रामपुर)
5.अजीत पाल – सिकंदरा (कानपुर देहात)
6.जसवंत सैनी – खतौली (मुजफ्फरनगर)
7.रामकेश निषाद – तिंदवारी (बांदा)
8.मनोहर लाल मन्नू कोरी – महरौनी (ललितपुर)
9.संजय सिंह गंगवार – पीलीभीत
10.बृजेश सिंह – देवबंद
11.केपी मलिक – बागपत
12.सुरेश राही – हरगांव (सीतापुर)
13.सोमेंद्र तोमर – एमएलसी मेरठ
14.अनूप प्रधान – खैर (अलीगढ़)
15.प्रतिभा शुक्ला – अकबरपुर रानिया (कानपुर देहात)
16.राकेश राठौर गुरू – सीतापुर
17.रजनी तिवारी – शाहाबाद (हरदोई)
18.सतीश शर्मा –
19.दानिश आजाद अंसारी एमएलसी (बलिया,बसंतपुर)
20.विजय लक्ष्मी गौतम – सलेमपुर (देवरिया)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

दिल्ली में लुटेरों ने ट्रैफिक हवलदार को खाई में गिराकर मारा चाकू, लुटपाट के बाद फरार हुए

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में दिल्ली ट्रफिक पुलिस का हवलदार लूटपाट का शिकार हो गया। सिग्नेचर ब्रिज पर लधुशंका करते समय 2...

ऑफिस में कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, साथी ने युवक को मारी गोली

गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित रमाडा होटल के सामने बुधवार दोपहर को तीन-चार लड़के युवक को गोली मारकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों...

दिल्ली:रात में गद्दे पर मॉर्टिन जलाने से लगी आग, एक ही परिवार के  सोए हुए6 लोगों की मौत

दिल्ली- यदि आप भी गर्मियों के दौरान मच्छरों को भगाने के लिए कॉइल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कॉइल जलाते समय सावधानी बरतने की...

नई आबकारी नीति पर राज्य सरकार को राहत, हाईकोर्ट ने सरकार के प्रस्ताव पर लगाई मुहर

हाई कोर्ट ने प्रदेश की आबकारी नीति के मामले में राज्य सरकार के नए प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। नए प्रस्ताव के अंतर्गत...

शुरू हो रही है दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग, चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मुकाबला आज

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को इंडिया में किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता। आईपीएल टी20 लीग जैसी धूम शायद ही किसी दूसरे...

ओपन टू ऑल होगी विधानसभा भर्ती, विधानसभा सेवा नियमावली में संशोधन

विधानसभा सचिवालय में अब कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी नहीं चलेगी। यानी कोई भी मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष या दूसरे राजनेता, अधिकारी अपने चहेतों...

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा -मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, 40 फीट नीचे गिरे हवन कर रहे 25 लोग

पूरे देश में आज रामनवमी का अवसर धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा...

उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को झटका 9.64 फीसदी महंगी हुई बिजली, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

उत्तराखंड में अब बिजली महंगी हो गई है। विधुत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64 परसेंट की बढ़ोतरी की है। गुरूवार को नियामक...

हरिद्धार में आज 100 युवाओं को संन्यास की दीक्षा देंगे बाबा रामदेव

पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव में आज रामनवमी के अवसर पर स्वामी रामदेव 100 युवाओं को संन्यास की दीक्षा देंगे। वीआईपी घाट...

पत्रकार को धमकाने वाले मामले में सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मामला खारिज

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को 2019 के एक मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इसके तहत एक्टर पर जर्नलिस्ट से...