Thursday, May 2, 2024
राष्ट्रीय

पहलवानों का विरोधः पुलिस ने पीड़ित महिला पहलवानों के बयान किए दर्ज

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज 2 मामलों की नई दिल्ली जिला पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने पीड़ित महिला पहलवानों के सीआरपीसी 161 के तहत बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस अगले एक-दो-दिन में कोर्ट में जज के सामने 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज काराएगी। वहीं, संघ के अध्यक्ष के खिलाफ 5 महिला पहलवानों ने जो प्राथमिक दर्ज कराई है, उसमें एक परिचित का भी नाम है। पहलवानों ने परिचित पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
नई दिल्ली जिले के वरिष्ट अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित नाबालिग पहलवान व अन्य 4 महिला पहलवानों के पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। अब धारा 164 के तहत जज के सामने हुए बयानों की ज्यादा अहमियत होती है। पहलवानों की शिकायत पर दर्ज दोनों एफआईआर की जांच के लिए 5 सदस्यीय विशेष जांच कमेटी बना दी गई है।
एसीपी कनॉट प्लेस अनिल समोटा की देखरेख में इंस्पेक्टर जितेंद्र कश्यप व डीआईयू मे तैनात महिला इंस्पेक्टर आदि इसमें शामिल हैं। नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त प्रवण तायल एसआईटी का सुपरविजन कर रहे हैं। कनॉट प्लेस थाने के एक कमरे में 2 मामलों की जांच हो रही है। इस कमरे में किसी को घुसने नहीं दिया जा रहा है। यहां तक की कमरे के पास भी किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। एसआईटी के सदस्यों को किसी भी पुलिसकर्मी से बात नहीं करने के सख्त आदेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *