Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

सनातन धर्म भाजपा की बपौती नहीं, करन माहरा का बयान, कांग्रेस भवन में किया हनुमान चालीसा का पाठ

कर्नाटक चुनाव के लिए घोषणा पत्र में कांग्रेस का बजरंग दल पर बैन लगाने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। एक भाजपा इस मुद्दे को राष्ट्रव्यापी रंग दे चुकी है तो वहीं बजरंग दल सड़कों पर उतर कांग्रेस का विरोध कर रहा है। कांग्रेस भी पीछे नहीं हटना चाहती, जवाब में कांग्रेस ने भी जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। राजधानी देहरादून में बीते दिन बजरंग दल द्वारा कांग्रेस मुख्यालय के सामने किये गये विरोध-प्रदर्शन जवाब में आज पार्टी ने पूरे प्रदेश में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस क्रम में कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सनातन धर्म और हनुमान जी भाजपा और बजरंग दल की बपौती नहीं हैं, हनुमान चालीसा के पाठ की जरूरत इसलिये पड़ी ताकि जनता को संदेश जाए और वो समझ पाये कि धर्म की ठेकेदारी करने वाले लोग कौन हैं।
इतना ही नहीं करन माहरा ने यहां तक कहा कि अगर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार आएगी तो यहां भी बजरंग दल के क्रिया कलापों की पड़ताल की जाएगी और राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर दल के विरूद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *