आईसीसी वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का हुआ चयन
उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा पर आज हर किसी को नाज है। उत्तराखंड की बेटी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाने जा रही है। स्नेह राणा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रचा है। वही अब स्नेह राणा की नजरे वर्ल्ड कप जीतने पर है। आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा का जन्म 18 फरवरी, 1994 को उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। स्नेह के पिता बचपन से ही अपनी बेटी को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसके लिए उनके पिता हर रोज उन्हें 12 किमी दूर क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के लिए लेकर जाते थे। स्नेह ने साल 2013 और 2014 में घरेलू मेचौं में बेहतरीन प्रदर्शन कर 2014 में नेश्नल टीम में सलेक्शन पाया था, लेकिन वो वहां कोई मैच नही खेल पाई जिसके बाद उन्हें चोट के चलते टीम से बाहर होना पडा था। लंबे वक्त तक चोट से ना वो केवल उबरी बल्कि आज इंग्लैंड में अपना शानदार प्रदर्शन कर देश और उत्तराखंड का नाम ऊंचा कर दिया है, और अब स्नेह राणा को आगे क्रिकेट वर्ल्ड कप और न्यूजीलैड सीरीज पर खेलने का प्रयास कर रही है।