तमिल अभिनेता सिद्धार्थ का स्टार शटलर सायना नेहवाल पर आपत्तिजनक कमेंट, सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे अकाउंट सस्पेंड करने की मांग
तमिल अभिनेता सिद्धार्थ ने बीते दिनों स्टार शटलर सायना नेहवाल पर आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसके बाद सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल सायना नेहवाल ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होने पर अपने ट्वीटर के जरिये प्रतिक्रिया जाहिर की थी। लिखा था कि “कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है, मैं कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूँ।” जिसके बाद तमिल अभिनेता सिद्धार्थ ने सायना नेहवाल के इस ट्वीट के जवाब में उनपर एक आपत्तिजनक कमेंट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने न केवल सायना पर सेक्सुअल टिप्पणी करते हुए उनका मजाक उड़ाया, बल्कि उनके खेल का भी उपहास उड़ाने का प्रयास किया। आपत्तिजनक शब्दों के बाद उन्होंने लिखा कि ईश्वर का शुक्र है हमारे पास भारत के रक्षक हैं।” कई लोगों का कहना है कि क्या सिद्धार्थ भूल गए है कि, सायना नेहवाल वर्ष 2012 में ओलंपिक्स में कास्य पदक, 2015 की वर्ल्ड चैंपियशनशिप में रजत पदक, कॉमनवेल्थ गेम्स (2010, 2018) में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ के कमेंट के बाद कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही पहले भी सिद्धार्थ कई बार महिलाओं के लिए अभद्र कमेंट कर चुकें हैं। सिद्धार्थ न केवल महिलाओं पर अभद्र कमेंट कर रहे हैं, बल्कि उनके खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं को रोकने के लिए अपने अकाउंट से ब्लॉक कर रहे हैं। इसी को लेकर कुछ लोगों ने ट्विटर से सिद्धार्थ का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग भी की है।