देश के स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर रूप से बीमार वरिष्ठ नागरिकों को सोमवार यानी आज से बूस्टर डोज लगना शुरू हो गयी हैं। सभी राज्यों ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली हैं। आपको बता दें कि शनिवार रात से ही कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट मिलना शुरू हो गया था। साथ ही जिन लोगों को बूस्टर डोज लेने का समय आ चुका है उन्हें कोविन की ओर से फोन पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि 10 जनवरी से देश में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी, तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर और 2.75 करोड़ पहले से बीमार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की एहतियात खुराक मिलना शुरू होगी।
बता दें कि एहतियात खुराक उन्हीं व्यक्तियों को मिलेगी जिसकी दो खुराक पहले से ही लग गई होंगी। इसके अलावा दूसरी खुराक लेने के नौ माह पूरे होने के बाद ही एहतियात खुराक ली जा सकती है। इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार का पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। पुराने पंजीकरण के आधार पर ही तीसरी खुराक मिल जाएगी।