Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

कौन होगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री, ये नाम हैं रेस में

-आकांक्षा थापा

आज 9 मार्च 2021 को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है .. अब प्रश्न यह उठता है की राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। नेतृत्व परिवर्तन की खबरों के बीच 4 नाम चर्चा में है .. सूत्रों की माने तो सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत और अजय भट्ट सीएम पद की रेस में शामिल है। कहा जा रहा है की सीएम के साथ डिप्टी सीएम भी चुना जायेगा, और डिप्टी सीएम की रेस में पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं।

वहीँ, सीएम त्रिवेंद्र के बाद उत्तराखंड की कुर्सी के सबसे प्रमुख दावेदारों में से धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे है। त्रिवेंद्र कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धन सिंह रावत को सीएम का करीबी माना जाता है और इसके साथ-साथ उन्हें संघ का आशीर्वाद भी प्राप्त है।
सीएम त्रिवेंद्र की जगह लेने के लिए एक और नाम चर्चा में है , वह है सतपाल महाराज का .. वे एक धर्मगुरु हैं और विशेष वर्ग में इनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। सीएम के दावेदारों में से एक रमेश पोखरियाल निशंक भी हैं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री होने के बावजूद बाकि विधायकों में सीएम बनने की इनकी संभावना ज़्यादा है. …. संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले निशंक पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीँ, नैनीताल से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी इस रेस में पीछे नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *