भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख होंगे वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार
वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार वर्तमान में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ हैं। केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है, 30 नवंबर को वह अपना नया कार्यालय संभालेंगे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है, फिलहाल नौसेना की कमान एडमिरल कर्मबीर सिंह के हाथों में हैं। 12 अप्रैल, 1962 को जन्मे वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को 1 जनवरी, 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन किया गया था। लगभग 39 वर्षों की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है। वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार के सी कमांड में आईएनएस निशंक, मिसाइल कार्वेट, आईएनएस कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस रणवीर शामिल हैं।
उन्होंने भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान भी संभाली। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के संचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया। पश्चिमी नौसेना कमान के एफओसी इन सी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले वह मुख्यालय आईडीएस की एकीकृत स्टाफ समिति के प्रमुख थे। वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार को परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से सम्मानित किया गया है।