यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुँचे, सीएम योगी ने वहां गुरुदेव चौराहे पर बने मेट्रो डिपो का निरीक्षण किया इसके बाद पहले फेज को ट्रेन ट्रायल रन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बावजूद भी बीजेपी सरकार ने विकास का कार्य नहीं रोका। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चार से छह सप्ताह में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की कार्यवाही भी पूरी हो जाएगी, जिसके बाद पीएम मोदी के माध्यम से यहां के नागरिकों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आपको बता दें कि फिलहाल मेट्रो ट्रेन का एक मॉडल तैयार किया गया हैं। इस दौरान शहर के प्रमुख उद्योगपति, शिक्षण संस्थानों के निदेशक, संचालक, पुलिस और प्रशासन के अफसर, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग शामिल हुए। मॉडल के जरिये बताया गया कि यहां 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यूपी सरकार योगी आदित्यनाथ ने इसी बीच समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली भ्रष्ट सरकार और उनकी लापरवाही के चलते कानपुर मेट्रो देर से शुरू हो रही हैं। आने वाले चार से छह हफ्तों में कानपुरवासी अपनी मेट्रो में सफर कर सकते हैं। सीएम योगी ने कानपुरवासियों को बधाईया दी हैं