Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट वहां फिर हुआ बड़ा हादसा, डिवाइडर तोड़कर पलट गई कार

रुड़की के नारसन में जिस जगह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था वहां फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे पर जा पलटी। हादसे में कार सवार चार दोस्त घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के वक्त का एक सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है।
आपको बता दें दिल्ली से घर लौटते समय बीते साल 30 दिसंबर को नारसन कस्बे के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हाईवे कट के पास हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार दोपहर एक बार फिर इसी जगह पर दिल्ली की ओर से आ रही एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि साइड से निकल रही हरियाणा रोडवेज की बस से टकराने के बाद कार डिवाइडर तोड़ते हुए हाईवे पर दूर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे में घायल कार सवारों में दो युवतियां और दो युवक हैं जो गौतमबुद्धनगर नोएडा के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *