जब नन्ही सारा ने की थी पिता सैफ अली खान की शेविंग
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने इच्छा जताई थी कि वह पिता सैफ के साथ फिल्म करना चाहती हैं। अब दोनों सितारों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें सारा पिता सैफ की शेविंग करती हुई नजर आ रही हैं।
यह तस्वीरें सारा के बचपन की हैं। सैफ भी काफी यंग नजर आ रहे हैं। फोटोज में दिख रहा है कि सारा पिता सैफ की शेविंग करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सैफ बेटी सारा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों सितारों की इस क्यूट बॉन्डिंग को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने इस साल फरवरी में रिलीज फिल्म लव आजकल 2 में काम किया था। फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आई थीं। वहीं, सैफ अली खान पिछली बार फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में निगेटिव रोल निभाया था, जिसे बहुत पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।