साजिद खान ने भाई वाजिद को किया याद, फोटो शेयर कर कहा- जन्नत का रॉकस्टार
पॉप्युलर म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का निधन बीते 31 मई को हुआ था। इस दुखद घटना से पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ है। ऐसे में साजिद-वाजिद की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई। साजिद खान भाई के दुनिया छोड़कर चले जाने से बहुत दुखी हैं और वह बार-बार उन्हें याद कर रहे हैं। साजिद ने सोशल मीडिया पर भाई वाजिद के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने भाई वाजिद को जन्नत का रॉकस्टार कहा है।
साजिद ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में दोनों भाइयों की जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही है। फोटो पोस्ट करते हुए साजिद ने कैप्शन में लिखा, ”मैं मम्मी के साथ इस दुनिया में हूं और तुम पापा के साथ उस दुनिया में हो। मेरे भाई तुम्हें ढेर सारा प्यार। मेरी जन्नत का रॉकस्टार।”