कब्र खोदने वाले बयान पर क्या बोले कमल दत्त शर्मा, मेरठ में जीत का किया दावा
मेरठ- मेरठ शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को कड़ा जवाब दिया है। कमल दत्त ने रंजन शर्मा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें रंजन शर्मा ने कहा था कि उन्होंने मेरठ में कमल दत्त की कब्र खोद दी है अब अब जनता को केवल मिट्टी डालनी है। यह बयान बेहद तेजी से वायरल हो गया था। अब भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा ने इसका जवाब दिया है। जय भारत टीवी को दिये एक इंटरव्यू में कमल दत्त शर्मा ने कहा कि वह रंजन शर्मा की लंबी उम्र की कामना करते हैं और ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। कमल शर्मा ने कहा कि जिन्दगी और मौत तो उपर वाले के हाथ में है लेकिन वह इतना ही कह सकते हैं कि ईश्वर ऐसे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करे। इसके अलावा कमल शर्मा ने कहा कि मेरठ सीट पर उनका मुकाबला बसपा प्रत्याशी से है। कमल शर्मा ने कहा कि इस बार वे रिकार्ड मतों से विजयी प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर क्षेत्र में कई विकास के काम होने हैं जीत दर्ज करने के बाद वे शहर क्षेत्र की सभी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। कमल शर्मा ने यह भी कहा कि इस यूपी में भाजपा 325 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएगी।