एमडीडीए सचिव के वाहन में तिरंगे का अपमान, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
देहरादून में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से जुड़ा एक मामला तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के डैश बोर्ड पर क्रॉस झंडे लगाये गये हैं लेकिन दोनों झंडे उल्टे लगाये गये हैं। शर्मनाक बात यह है कि जिस वाहन में राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगाया गया है वह सरकारी वाहन है। इतना ही नहीं यह कोई छोटे-मोटा सरकारी वाहन नहीं है बल्कि मसूरी-देहरादून-विकास-प्राधिकरण के सचिव का वाहन है। इतने बड़े ओहदे के अधिकारी के वाहन में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होना बेहद शर्मिंदा कर देने वाला है। मोबाइल कैमरे से इस उल्टे लगे झंडे दिखाने वाला शख्स वाहन में सवार ड्राइवर और अधिकारी के पीएसओ से सवाल पूछ रहा है। वह कह रहा है कि एक अधिकारी के वाहन में आखिर कैसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया जा सकता है। बाद में डा्रइवर कैमरे के सामने ही राष्ट्रीय ध्वज को सीधा करता हुआ देखा जा सकता है।
देखिये पूरा वीडियो..