Monday, December 9, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, चारो धामों में जमकर हो रही बर्फबारी

उत्तराखंड में बीते बुधवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। इस दौरान राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बारिश तो कहीं ओला वृष्टि हुई है। साथ ही उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। खासकर राज्य के चारों धाम बर्फ से लकदक हो चुके हैं। केदरानाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री में जमकर बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में बीते रात भी बर्फबारी हुई है, जिसके बाद आज सुबह बाबा केदार की नगरी सफेद चादर में लिपटी नजर आई। हालांकि यात्रा समाप्त हो चुकी है और केदारनाथ सूना पड़ा है मगर पुनर्निमाण से जुड़े लोग और स्थानीय लोग यहां मौजूद हैं। बर्फबारी की ऐसी ही तस्वीरें बदरीनाथ से भी सामने आई हैं। बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम भी बर्फ से लकदक दिखाई दिया है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले समय में चारधाम के साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है। साथ ही तापमान में भारी गिरावट आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *