Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनमौसमराज्यस्पेशल

देहरादून सहित पांच जिलों में जमकर होगी बरसात, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। देहरादून में आज मौसम ने भारी बरसात के साथ सुबह ही दस्तक दे दी थी। मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तराखंड के पांच जिलों में बहुत बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभवना जताई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सात से नौ जुलाई तक भी कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है। जिसमें  रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलें शामिल है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद बारिश में कमी के आसार हैं। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट को लेकर एडवाइजरी जारी की है। लगातार एक सफ्ताह से हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में खतरा बढ़ गया है। हर साल बारिश के मौसम में आम जान को खासा दिकत्तों का सामना करना पड़ता है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़कें बंद होने और नदी-नालों में अतिप्रवाह जैसे कई दिक्तते आती हैं। पहाड़ी इलाकों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। मंगलवार को कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई। टनकपुर में सबसे ज्यादा 43, खटिमा में 17.5 और बनबसा में 13 एमएम बारिश सुबह साढ़े बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच हुई।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *