वीरेंद्र सहवाग के नाम पर है इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। सहवाग बेहद आक्रामक बल्लेबाज थे और अगर वो लय में आ जाते थे तो विरोधी गेंदबाज की खैर नहीं होती थी। वनडे क्रिकेट में सचिन के बाद दूसरा दोहरा शतक लगाने वाले व भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दो-दो तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ज्यादा देर रुककर बल्लेबाजी नहीं कर पाते थे। दरअसल गेंदबाजों की तोड़फोड़ करना ही उनका स्वाभाविक खेल था और इसी वजह से वो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में काफी सफल भी रहे।
वीरेंद्र सहवाग कितने आक्रामक बल्लेबाज थे इसका पता इसी से लगता है कि वो इंटरेशनल क्रिकेट में पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज हैं। यानी सहवाग क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में पहली ही गेंद को हिट करने में विश्वास रखते थे और इसी का नतीजा है कि वो इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्डधारी है। सहवाग ने अपने पूरे करियर के दौरान 54 बार यानी इतने मैचों में पहली ही गेंद पर बाउंड्री जड़े थे। इसमें टेस्ट,वनडे व टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट शामिल हैं।