Friday, October 11, 2024
खेल समाचार

IPL 2020: फैंस ने दी विराट कोहली को भावुक विदाई, कोहली का कप्तान के रूप में आखिरी टी20

सोमवार को हुए कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच मुकाबले में KKR जीत हासिल कर आगे बढ़ गयी…इसी के साथ आरसीबी अब आईपीएल मुकाबले का हिस्सा नहीं रही। प्रशंसकों ने विराट कोहली को भावनात्मक विदाई दी क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के रूप में उनका शासन सोमवार को बिना आईपीएल ट्रॉफी के समाप्त हो गया।
विराट कोहली ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और आईपीएल के इस सीजन के बाद बैंगलोर की कप्तानी से हट जाएंगे। कोहली के इस फैसले से फैन्स काफी नाराज हैं। कोहली ने आखिर इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के पीछे सबसे बड़ी वजह वर्कलोड मैनेजमेंट ही रही। भारतीय कप्तान ने स्टार स्पोर्टस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह चाहते हैं कि किसी भी काम को 120 प्रतिशत जज्बे के साथ किया जाये।

कोहली ने कहा, “सबसे पहले वर्कलोड उनकी मुख्य वजह रही। मैं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति बेईमानी नहीं करना चाहता … अगर मैं किसी काम में 120 प्रतिशत नहीं दे सकता तो मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो उस काम को पकड़े रखूंगा। मैं किसी भी चीज से इस तरह नहीं जुड़ा हुआ हूँ और यह बात हमेशा से मेरे दिमाग में स्पष्ट रही है।”
इंटरव्यू के दौरान कोहली भावुक हो गए थे और उनके साथ उनके फैन्स भी। हालांकि कोहली अगले साल से बैंगलोर के कप्तान नहीं होंगे लेकिन उन्होंने साफ कहा है कि वह आखिरी मैच तक आरसीबी के लिए ही खेलना चाहेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *