Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडपौड़ी गढ़वाल

सीएम धामी ने शहीद विपिन सिंह को दी श्रद्धांजलि, शहीद सैनिक के नाम पर होगी गाँव की सड़क और इंटर कॉलेज

सियाचिन में तैनात उत्तराखंड में पाबौ विकासखंड के धारकोट निवासी शहीद विपिन सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गाँव पहुंचा। आपको बता दे की शहीद विपिन सिंह 57 बंगला इंजीनियरिंग में थे और सियाचिन में तैनात थे। सियाचिन में पैर फिसलने से वह ग्लेशियर की चपेट में आ गए थे। गाँव के लाल विपिन सिंह के शहीद होने की सूचना पर परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गाँव पहुंचकर शहीद विपिन सिंह को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से श्रीचरणों में स्थान देने हेतु प्रार्थना की। दोपहर के बाद उनके पैतृक गावं में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद विपिन सिंह के परिवार को सांत्वना देते हुए उनके परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने घोषणा करते हुए यह कहा कि शहीद विपिन सिंह सिर्फ एक परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा है, वहीँ उन्होंने घोषणा की शहीद के गाँव को जाने वाली सड़क और इंटर कॉलेज का नाम शहीद विपिन सिंह के नाम पर किया जाएगा। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदण्डे, एसएसपी पी रेणुका देवी भी वहाँ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *