Wednesday, October 16, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

उत्तराखंड : कैबिनेट बैठक के दौरान उपनल कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी, जानिए कुछ अन्य फैसले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गयी हैं। बैठक के दौरान कैबिनेट ने कई मुख्य निर्णय लिए। मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि बैठक में 29 से भी अधिक मामलों पर चर्चाएं हुई। सरकार ने उपनल (UPNL) कार्यकर्ताओ के वेतन की बढ़ोतरी के मामलों पर मोहर लगा दी है। आपको बता दे कि उपनल कार्यकर्ता कई समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थें। सरकार ने फैसला लिया कि जिन कर्मचारियों की नौकरी 10 साल की है उनके दो हजार रुपये तक और 10 साल से अधिक नौकरी वाले कर्मचारियों को वेतन में तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी, साथ ही हर साल एक निश्चित रूप में बढ़ोतरी की जाएगी।

 

 

 

 

अन्य कई नए फैसले
1. आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 1000 और प्रोत्साहन राशि में 500 रुपये की बढ़ोतरी की। आशाओं को हर महीनेd 6500 रुपये वेतन मिलेगा। अभी उन्हें करीब 5000 रुपये दिए जाते हैं।
2. सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़े का भुगतान भी तत्काल करेगी।
3. सोमेश्वर अस्पताल में बेड की बढ़ोतरी होगी।
4. विधायक निधि से प्रशासनिक मद में 2 फीसदी कन्टेंजेसी को घटाकर 1 फीसदी कर दिया गया।
5. उत्तराखंड में वाहनों पर यूपी की तरह टैक्स लगेगा। दूसरे राज्य के वाहनों को यहां आने पर अब ज्यादा टैक्स देना होगा।
6. खरीफ सत्र के लिए धान की खरीद नीति तय की गई ।
7. ग्राम प्रधानों का वेतन 1500 से बढ़कर 3500 रुपये कर दिया गया।
8. राज्य आपदा एवं पुनर्वास विभाग में 331 पदों को बढ़ाकर 333 किया गया।
9. राजकीय स्कूलों में 10वीं-12वीं और डिग्री कॉलेज के तीन लाख छात्र-छात्राओं को सरकार देगी टेबलेट।
10. स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नियमावली का प्रख्यापन।
11. दून मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट के लिए 35 अस्थायी पदों पर भर्ती होगी।
12. यूजीसी 2018 के तहत करियर एडवांसमेंट योजना के संशोधन को पारित किया गया।
13. चिकित्सा शिक्षा विभाग की दो सेवा नियमावलियों पर लगी मुहर।
14. औद्योगिक विकास, संरचनात्मक ढांचे में किया गया बदलाव।

ऐसे ही कुछ और अन्य फैसलों पर चर्चा हुई और कई और निर्णय लिए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *