कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के साथ पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने की मुलाकात, प्रदेश में बढ़ी सियासी हलचल
देहरादून- हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ के पार्टी छोड़ने के कयासों के बीच अब पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सक्रिय हो गये हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा आला कमान ने विजय बहुगुणा को बगावत रोकने का जिम्मा देकर देहरादून भेजा है। बीते दिन विजय बहुगुणा अचानक देहरादून पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और इसके बाद बहुगुणा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काउ से मिले। बहुगुणा ने दोनों नेताओं से अकेले में करीब एक-एक घंटे तक बात की। सूत्रों की मानें इस मुलाकात में बहुगुणा ने हरक सिंह रावत और काऊ को एकजुट रहने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि विजय बहुगुणा की अगुवाई में ही कांग्रेस के 9 विधायक 2016 में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुये थे। बताया जाता है कि आज भी इन विधायकों का प्रतिनिधित्व काफी हद तक बहुगुणा ही करते हैं। ऐसे में जब कयास लगाये जाने लगे कि हरक सिंह रावत, उमेश शर्मा काऊ समेत कुछ और विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं, तो भाजपा ने विजय बहुगुणा को आगे किया है। अब देखना होगा कि खुद भाजपा में हाशिये पर चल रहे विजय बहुगुणा पार्टी को संकट से बचा पाते हैं या नहीं।