आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में ग्रुप-2 की दो धाकड़ टीमों के बीच आज सुपर-12 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें इस मैच में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलियाई और श्रीलंकाई टीमों ने सुपर-12 में अपना-अपना पहला मुकाबला जीत लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी, वहीं श्रीलंकाई टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट मात दी थी। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को ग्रुप ऑफ़ डेथ का एक और अहम मुकाबला खेला जाएगा।
पूर्व चैंपियन श्रीलंका के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम चुनौती पेश करेगी। दोनों ही टीमों ने सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है और ऐसे में दोनों का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। हालांकि क्वालीफ़ायर से होकर सुपर 12 में पहुंची श्रीलंकाई टीम ने अब तक टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीते हैं। टीम की स्पिन गेंदबाजी और साथ में कुछ बल्लेबाजों का फॉर्म श्रीलंका का मजबूत पक्ष है जबकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी खासकर शीर्ष क्रम चिंता का सबब बना हुआ है। दोनों टीमें जब यहां पर आमने-सामने होंगी तो अपनी कमजोरियों को दुरुस्त करते हुए जीत हासिल करना चाहेंगी।