मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भगवान बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और विशेष पूजा अर्चना की…आपको बता दें कि भगवान बदरीनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए उन्होंने देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की…मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे जहां उन्होंने भगवान बदरीनारायण की पूजा की… इस दौरान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा कराई….इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से भी बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी भी ली…पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम के लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है….इसके लिए 250 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है….सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का निरीक्षण भी किया और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए… आप बता दें कि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं… केंद्र सरकार ने केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को भी संवारने का फैसला किया है…प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बदरीनाथ धाम के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं…इसी के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ पहुंचे…