सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में कर्नल विजय रावत ने थामा बीजेपी का दामन
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल रि. विजय रावत ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। विजय रावत ने दिल्ली में सीएम पुष्कर धामी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं की मौजदूगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज कर्नल विजय रावत बीजेपी में शामिल हुए हैं. राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर आप ने बीजेपी की सदस्यता हांसिल की है. आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी.” बता दें कि बुधवार को दिल्ली में कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की.