Wednesday, October 16, 2024
उत्तराखंडभाजपाराजनीति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट फाइनल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट फाइनल कर दी गई है। बीते दिन दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में सीएम पुष्कर धामी की सीट पर मुहर लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक सीएम पुष्कर धामी खटीमा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। अब तक सीएम धामी की सीट बदलने के कयास लगाए जा रहे थे। खुद सीएम धामी ने खटीमा में हुई एक रैली के दौरान यह कहा था कि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे यह पार्टी निर्णय लेगी। अब बीजेपी ने निर्णय लिया है कि धामी कहीं और से नहीं बल्कि उनकी खुद की सीट खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा संसदीय बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड भाजपा की 60 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही दूसरे प्रत्याशियों की भी सीटें तय कर दी गईं हैं। उत्तराखंड में 10 सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा को आगे निर्णय लेना है। इन 10 सीटों में 1 सीट कोटद्वार और दूसरी डोईवाला की भी शामिल है। कोटद्वार से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। अब यह तय करना है कि कोटद्वार से बीजेपी किसे चुनाव लड़ाएगी। इसके अलावा डोईवाला सीट से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कल एक पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। ऐसी आठ और सीटें हैं जहां पर बीजेपी को मंथन करना है। इन सभी 10 सीटों पर अब तक भाजपा में सर्व सहमति नहीं बन पाई है। भाजपा सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज उत्तराखंड की 60 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *