Tuesday, April 23, 2024
film industry

60 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी तय, आज दोपहर में जारी हो सकती है सूची

देहरादून- भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिये 60 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार कर ली है। आज दोपहर बाद बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है। बची हुई 10 सीटों पर 20 जनवरी को फैसला लिया जा सकता है। बीते दिन दिल्ली में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में विधानसभावार प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है। जिसमें 60 सीटों के प्रत्याशी फाइनल कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट का भी फैसला कर दिया गया है। सीएम धामी अपनी सीट यानी खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार सीट से ही प्रत्याशी होंगे। आपको बता दें कि जिन 10 सीटों पर अभी तक सर्वसहमति नहीं बन पाई है उसमें कोटद्वार और डोइवाला सीट भी शामिल है। कोटद्वार से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद इस सीट पर भाजपा को नया प्रत्याशी खोजना है। जबकि डोइवाला सीट से विधायक पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चुनान न लड़ने को लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है जिसके चलते इस सीट पर भी बीजेपी को नये प्रत्याशी का चयन करना है। इसके आलाव 8 सीटें और हैं जिन पर प्रत्याशियों को लेकर सर्वसहमति नहीं बन पाई है। 60 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा बची हुई 10 सीटों के प्रत्याशियों का भी चयन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *