पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखा पत्र, चुनाव न लड़ने की कही बात
चुनावी साल में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक लेटर ने बीजेपी में हलचल बढ़ा दी है। दअरसल आज उन्होने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होने कहा कि वह विधानसभा चुनाव-2022 नहीं लड़ना चाहते हैं पार्टी में रहकर वह भाजपा के लिए कार्य करना चाहते हैं। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि वह भाजपा और जनता के लिए कार्य करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें आगामी चुनाव नहीं लड़ाया जाए। बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून की डोईवाला विधानसभा सीट से विधायक हैं वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस फैसले के कई मायने निकाले जा रहे हैं साथ ही कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
सवाल- क्या चुनाव से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हार स्वीकार कर ली है
क्या बीजेपी हाईकमान उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रहा है?
क्या चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत का टिकट करने जा रहा था ?
क्या हरक के डोईवाला से चुनाव लड़ने की खबरों से त्रिवेंद्र ने यह फैसला लिया ?