दिल्ली में 2 लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में 2 लावारिश बैग मिलने से हड़कंप मंच गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी। पुलिस और कई अधिकारी त्रिलोकपुरी इलाके में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस के साथ सुरक्षा के लिए बम निरोधक दल भी पहुंचा। जाँच के दौरान पता चल कि लावारिश बैग किसी आदमी का है और वह उसे गलती से भूल गया था। पूरी जाँच के बाद आदमी के बैग में से कुछ जरुरी सामान के साथ एक लैपटॉप, चार्जर और एक पानी की बोतल मिली। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सामान के मालिक से बात करके सामान वापिस करने की बात कही। बता दें कि दिल्ली में बुधवार को एक लावारिश RDX से बना IED मिला था। जिसे नियंत्रित विस्फोट कर रोका गया था। जिसके बाद कल पूरी दिल्ली में IB ने अलर्ट जारी कर दिया था। जिसके तहत लाल किला और संसद भवन के पास सुरक्षा और बढ़ा दी हैं।