अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बढ़ा प्रतिबन्ध, जानिए कब तक लगा है प्रतिबन्ध
दिल्ली – विदेश जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। कोरोना के चलते काफी समय से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हैं और विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए सारी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध बढ़ा दिया है। पहले ये प्रतिबंध 31 जनवरी तक लगाया गया था, लेकिन नए निर्देशों के अनुसार अब ये तारीख बढ़ कर 28 फरवरी हो गयी है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के चलते 23 मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद हो गयी थीं, लेकिन जुलाई 2020 में 28 देशों के साथ हुए मीटिंग में ये तय किया गया कि कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्राएं चलती रहेंगी ताकि मुसीबत के समय लोगों को असुविधा ना हो। अब वो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स चलेगीं जिन्हें DGCA की मंजूरी मिलेगीं।