उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जटी उत्तराखंड क्रांति दल ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की सूची को जारी किया जाएगा। साथ ही उन्होने अपने प्रत्याशियों पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि यूकेडी के प्रत्याशी चुनाव में जरूर जीत दर्ज करेंगे. इस दौरान उन्होने बताया कि उत्तराखंड क्रांति दल अन्य क्षेत्रीय संगठनों के साथ मिलकर भी चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। इसको देखते हुए पार्टी 23 जनवरी तक सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी बता दें कि यूकेडी ने अबतक दो सूची जारी कर दी है। जिसमें कुल 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है
इन 14 पत्याशियों के नामों की हुई घोषणा
विधानसभा प्रत्याशी का नाम
1-यमुनोत्री – रमेश चंद्र रमोला
2- गंगोत्री – जसवीर सिंह असवाल
3-घनसाली – कमल दास
4- नरेंद्र नगर – सरदार सिंह पुंडीर
5-चकराता – रामानंद चौहान
6-विकासनगर – प्रीति थपलियाल
7- सहसपुर – गणेश प्रसाद काला
8- राजपुर रोड – विल्लू वाल्मीकि
9-नैनीताल – ओम प्रकाश
10-रामनगर – राकेश चौहान
11-भीमताल – हरीश चंद्र राहुल
12- जागेश्वर – मनीष सिंह नेगी
13- हरिद्वार – आदेश कुमार मारवाड़ी
14- सल्ट – राकेश नाथ गोस्वामी