शाही तरीके से की कटरीना-विक्की ने शादी, भव्य रिसेप्शन पार्टी का किया है आयोजन
कई दिनों से शादी के चर्चाओं में चल रहे कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार गुरुवार 9 दिसंबर को फेरे ले लिए हैं। शादी के बंधन में बंध चुके इस कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दोनों ने अपने फैंस को यह खुश खबरी दी है। बहुत समय से दोनों अपने शादी और इससे जुडी रस्मों को छिपाना चाह रहे थे, वहीं शादी से पहले ही होटल के अन्दर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में सामने आयी… जिसमे बहुत से महमान भी नजर आये।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट के जरिये जो तस्वीरें पोस्ट की थी उनमे दोनों के एक ही लेख थे, दोनों ने लिखा था की-
‘हमारे दिलों में सिर्फ प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हए हम एक साथ इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि शादी पूरे रस्मो-रिवाज के साथ भारतीय तरीके से हुई। साथ ही इस रॉयल शादी में आतिशबाजी, ढोल, नगाड़ों के साथ वरमाला की रस्म हुई। कटरीना ने रेड कलर का लहंगा और विक्की ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने सात फेरों में 28 मिनट का समय लिया। शादी में कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल रहे। शादी के बाद जोड़े ने किले के बाहर सभी मीडियाकर्मियों को शादी के लड्डू बांटे। दोनों 10 दिसंबर को शादी की रिसेप्शन पार्टी भी देंगें सोशल मीडिया पर उनकी शादी की सभी तस्वीरें उनके फैंस के द्वारा काफी वायरल हो रहीं हैं। विकी- कैट की जोड़ी को सभी बधाइयों से शुभकामनाएं दे रहे हैं। दोनों ने शादी के बाद फोर्ट बरवाड़ा में ही वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया है।