Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

सीएम धामी ने कहा सैनिक सम्मान सबसे ऊपर, आपत्तिजनक टिप्पणी पर मिलेगा दंड

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की सैनिकों का सम्मान सबसे ऊपर है, और अगर किसी ने किसी भी तरह से सैनिकों का तिरस्कार किया तो वह दंडनीय होगा। स्वर्गीय सीडीएस जनरल रावत हमेशा उत्तराखंड की शान रहेंगे। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,’अगर कोई अराजक तत्व किसी दिवंगत रक्षाकर्मी के बारे में सोशल मीडिया पर या अन्यथा कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, तो सरकार उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।’

बता दें की जनरल बिपिन रावत की सहादत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई अशोभनीय टिप्पणी की जा रही थीं… इन मामलों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ किया है कि ऐसा करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया। भाजपा नेता की शिकायत पर शहर कोतवाली ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि फेसबुक पर किसी ने मुख्यमंत्री की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अपने इस ट्वीट से मुख्यमंत्री ने यह बात साफ कर दी की वह दिवंगत सैनिकों पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *